IAS transferre News : यूपी में दो दर्जन आईएएस के तबादले, कई जिलों के बदले जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश में दो दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। IAS अफ़सरो के तबादले में चौकाने वाले नाम !;
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को ओर तीव्रता प्रदान करते हुए दो दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए है
यूपी में 2 दर्जन IAS अफसरों के तबादले
रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज
लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनीं
अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए
अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बने
हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त
रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन
अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बने
अजय चौहान PWD में बने रहेंगे
सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बने
संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाए गए
प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिलाधिकारी बनाई गईं
निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया
IAS मेधा रूपम ACEO ग्रेटर नोयडा बनाई है
IAS अंजनेय कुमार सिंह दोबारा कमिश्नर मुरादाबाद बनाये गये IAS अंजनेय कार्यकाल पूरा होने के बाद DM मुरादाबाद को अतिरिक्त चार्ज कमीश्नर का मिला था, DOPT से 1 साल की प्रतिनियुक्ति बढ़ने का बाद नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी किया।
IAS इशू रस्तोगी कलेक्टर झांसी बनाई गई