दो IAS चार PCS अफ़सरों के तबादले, कानपुर नगर के डीएम बदले

Update: 2020-08-24 17:48 GMT

उत्तर प्रदेश में आज प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अधिकारी और चार पीसीएस अधिकारी बदले है, जिनमें कानपुर नगर के जिलाधिकारी बदले गये है जबकि जालौन और शाहजहांपुर के सिटी मजिस्ट्रेट बदल दिए है. 

मिली जानकारी के मुताबिक डीएम कानपुर ब्रमहदेव तिवारी हटाये गये. आलोक कुमार तिवारी बने कानपुर के नये डीएम बनाये गये है. आईएएस ब्रहमदेव तिवारी का कुछ दिन पहले पैर फैक्चर हो गया था. 

सुनील शुक्ल सिटी मजिस्ट्रेट जालौन बने

हरिशंकर शुक्ल एडीएम न्यायिक सीतापुर बने

विनीता सिंह एडीएम न्यायिक फ़तेहपुर

त्रिभूवन कुमार सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाये गए।


Tags:    

Similar News