उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस बैठक में प्रमुख रूप से गोवध को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने उत्तर प्रदेश में गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश 2020 के प्रारूप को स्वीकृति दे दी है.
सीएम ने बैठक में कहा कि गोवध निवारण अधिनियम को और अधिक सुदृढ़ संगठित एवं प्रभावी बनाने का निर्णय लिया जाएगा. जिससे अधिनियम का उद्देश्य गोवंश की रक्षा तथा गोकशी से संबंधित अपराधों को पूर्णत रोकना है . उसे सफल बनाया जाय.
देखिये पूरा प्रारूप