यूपी कैडर के IPS अफसर जावेद अख्तर का आज निधन हो गया. उनका इलाज मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था. उनके निधन से यूपी पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई है. आने वाली जुलाई माह में उनकी सेवानिवृत्त का समय था.
डीजी जावेद अख्तर का जन्म 18जुलाई 1961 को बिहार के भागलपुर जनपद में हुआ था. उनका जुलाई 2021 में रिटायरमेंट तय था. इसम समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी आकर होमगार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विस के डीजी के पद पर तैनात किये गये थे.