यूपी की सबसे बड़ी खबर: यूपी आवास विकास परिषद में 350 करोड़ के जमीन घोटाला

UP's biggest news: Rs 350 crore land scam in UP Housing Development Council

Update: 2024-01-14 09:03 GMT

उत्तर प्रदेश से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक यूपी आवास विकास परिषद में 350 करोड़ के जमीन घोटाले का मामला सामने आया है जिंसमें पूर्व उप आवास आयुक्त एस वी सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश गई है। 

उत्तर प्रदेश में घोटाले की खबर से सनसनी मच गई। इस मामले में लखनऊ कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट साशन में अपर प्रमुख सचिव को भेज दी है। जिसमें यूपी आवास विकास परिषद में 350 करोड़ के जमीन घोटाले के मामले में एस.वी. सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश की गई है। 

पूर्व उप आवास आयुक्त एस वी सिंह समेत 5 अफ़सरों के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश की गई है। विभागीय जांच में यह अफसर दोषी पाए गए है। यह जांच करके कमिश्नर ने विभाग के ACS को अपना पत्र भेज दिया है। अब आगे की कार्यवाही अपर प्रमुख सचिव करेंगे। 

Tags:    

Similar News