Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Exam Date: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन किया, अब 6 अगस्त को होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का एक बार फिर से संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। अब लखनऊ विश्वविद्यालय इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त को कराएगा। इससे पहले प्रवेश परीक्षा की तिथियां 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई को घोषित हो चुकी हैं। पहले कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर शासन से परीक्षा की तिथि बदलने का अनुरोध किया था। लेकिन शुक्रवार को शासन ने एक बार फिर बीएड परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की समन्वयक अमिता बाजपेई के मुताबिक पहले की तरह ही दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 14 नोडल केंद्र बनाये गए हैं। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 5,91,305 है। यह आंकड़ा बीते वर्ष से अधिक होने के कारण डेढ़ हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी केवल सरकारी एवं अनुदानित संस्थानों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय में शासन से तैयारियों को लेकर तिथि बदलने का अनुरोध किया था। शासन ने इस पर मुहर लगाते हुए 6 अगस्त 2021 को परीक्षा तिथि निश्चित किया है।
प्रवेश परीक्षा के नतीजे 27 अगस्त को होंगे जारी
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की तिथि एक बार फिर से स्थगित होने की संभावना जताई जा रही थी। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार करवाई जाएगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की संभावित तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है। वहीं ऑनलाइन काउंसलिंग 1 सितम्बर से प्रारंभ होगी। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 6 सितंबर 2021 से होगा। अब पुनः परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद शीघ्र ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 14 नोडल केंद्र
- 2021 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 5,91305
- सभी 75 जिलों में होगी प्रवेश परीक्षा
- दो पालियों होंगी परीक्षाएं
- पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 तक
- दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 से 5:00 तक
- प्रवेश परीक्षा के परिणाम की संभावित तिथि 27 अगस्त 2021
- ऑनलाइन काउंसलिंग प्रारंभ की तिथि 1 सितंबर 2021
- शैक्षणिक सत्र आरंभ होने की तिथि 6 सितंबर 2021