Weather Alert: यूपी के इन जिलों में से किसी एक में है आपका घर तो हो जाएं सावधान!

Update: 2020-05-03 05:29 GMT

लखनऊ: पश्चिम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत सूबे के अधिकांश इलाकों में मई के शुरुआत में मौसम में बदलाव की आशंका व्य्वाक्त की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मेरठ, कानपुर समेत आसपास के कई शहरों में तीज आंधी के साथ बारिश (Rain) हो सकती है. विभाग के मुताबिक रविवार शाम से ही मैदानी इलाकों में मौसम बदलेगा. इस दौरान कई जगह पर तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम में बदलाव का यह दौर 6 मई तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की है.

4-5 मई को वेस्ट यूपी के इन शहरों में चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को पश्चिम यूपी के मेरठ, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर मुरादाबाद, बरेली, संभल, अलीगढ, शामली, मुजफ्फरनगर समेत अन्य जिलों में तेज आंधी व बारिश की आशंका है.

6-7 मई तक इन जिलों में हो सकती है बारिश

6 और 7 माई को कानपुर समेत आसपास के जिलों कन्नौज, इटावा, उन्नाव, महोबा, बांदा, हरदोई, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, फर्रूखाबाद, औरैया, बरेली आदि शहरों में आंधी-बारिश की संभावना है.

30-40 किमी की रफ़्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी व अन्य मैदानी इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से आंधी आ सकती है. साथ ही कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार बारिश से दिन-रात के तापमान में व्यापक गिरावट होगी। हवा के सामान्य से तेज गति से चलने के आसार हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों तीज आंधी के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुक्सान पहुंचा. गेहूं, अरहर और मेंथा की फसल चौपट हो गई. वहीं मथुरा व लखीमपुर खीरी में आकाशीय बिजली व दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी.

Tags:    

Similar News