कुरान से आयतें हटाने के मामले में वसीम रिजवी को बड़ा झटका, SC ने ठोंका इतना जुर्माना

Update: 2021-04-12 07:34 GMT

दिल्ली। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कुरान की आयतों को हटाने संबंधी याचिका को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत ने वसीम रिजवी पर जुर्माना ठोंक दिया है। SC ने मामले में सुनवाई करते हुए वसीम रिजवी पर पचास हजार का जुर्माना लगा दिया है। बता दें रिजवी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

आपको बताते चलें कि, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की थी। अपनी याचिका में वसीम रिजवी ने कहा था कि, कुरान की इन आयतों से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है।

वसीम रिजवी ने आगे कहा कि, मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका ज़हन कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहा है। उनकी इस PIL पर विवाद पैदा हो गया था, क्योंकि कई मुस्लिम मौलानाओं का कहना था कि, कुरान से कुछ भी नहीं हटाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News