जब PM Modi से मिला था शिक्षामित्र का Group, तो क्या दिया था आश्वासन? शिक्षा मित्र ने सुनाया किस्सा

शिक्षा मित्र ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा था अब आप मेरी जिम्मेदारी है।

Update: 2023-03-30 13:58 GMT

शिक्षा मित्र को हर बार हर राजनैतिक दल और सरकारों ने वोट की खातिर ठगने का काम किया लेकिन जब उसका नंबर आया तो उसे सब जगह से निराशा ही मिली। आज इसकी याद तब आई जब 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी से यूपी के वाराणसी में शिक्षा मित्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने उस पाँच सदस्सीय प्रतिनिधिमंडल को आश्स्वत करते हुए कहा था अब आप निश्चिंत रहिए लोकसभा में हमें वोट दीजिए और हम आपको नियमित कार देंगे। 

अब शिक्षा मित्र इंताजार करते करते थक कर चकनाचूर हो चुका लेकिन पीएम मोदी ने अपने वादे के मुताबिक नियमित की बात तो छोड़िए एक बार एक रुपये का भी वेतन वृद्धि नहीं की न ही एक बार भी किसी मंच से शिक्षा मित्र का नाम लिया। अब लोकसभा 2024 का चुनाव सर पर आअ चुका है लेकिन पीएम मोदी द्वारा किए गए वादे का अभी भी कोई लता पता नहीं है। 

शिक्षा मित्र के उस पाँच सदस्सीय प्रतिनिधि मंडल के एक सदस्य ने जब हमारे प्रोग्राम मेन शामिल होकर यह बात उठाई तो पूरे का पूरा पैनल हैरान था। आखिर पीएम मोदी अपना वादा भूल कैसे गए। वो तो अपने वादे के पक्के बताए जा रहे है। हालांकि एसा नहीं है इससे पहली की सरकारें भी इनके साथ यही बरताब करती रही और उसी का नतीजा है कि शिक्षा मित्रों के नेताओं के मुताबिक 8000 हजार शिक्षा मित्र राह टकते तकते मौत के मुंह मेन समा गए। पीएम मोदी अब भी अगर अपना वादा पूरा कर देते है तो शिक्षा मित्र एक बार फिर से मोदी जिंदाबाद का नारा लगाने कोई तैयार बैठा है। 

Tags:    

Similar News