योगी सरकार अयोध्या में सरयू किनारे बनवाएगी 151 मीटर ऊंची श्रीराम की तांबे की प्रतिमा
योगी सरकार अयोध्या में 151 मीटर ऊंची राम की तांबे की प्रतिमा बनवाने जा रही है। इस प्रतिमा को 36 मीटर के चबूतरे पर रखा जाएगा।;
लखनऊ : अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद से राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचल तेज हो गयी है। आरएसएस के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने आज मोदी सरकार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक तरह से अल्टीमेटम दे दिया है। भैयाजी जोशी ने कहा कि सरकार को इस पर अध्यादेश लाना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई विकल्प नहीं बचेगा तो सरकार को कानून बनाने पर विचार करना होगा। संघ ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह राम मंदिर के लिए 1992 जैसा आंदोलन भी करेगा।
वहीँ दूसरी तरफ खबर है कि योगी सरकार अयोध्या में 151 मीटर ऊंची राम की तांबे की प्रतिमा बनवाने जा रही है। इस प्रतिमा को 36 मीटर के चबूतरे पर रखा जाएगा। बता दें कि पिछले साल योगी सरकार ने 100 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाने की योजना का एलान किया था। तब 'नव्य अयोध्या' योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने राज्यपाल राम नाईक को प्रपोजल भी दिखाया था।
पिछले साल योगी सरकार की ओर से अयोध्या में 100 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई थी है। इस संबंध में तब योगी सरकार ने एक प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल राम नाईक को भी दिखाया। प्रस्ताव में बताया गया था कि अयोध्या को पर्यटन मानचित्र पर ऊभारने के लक्ष्य से सरयू तट पर भगवान राम की भव्य प्रतिमा का निर्माण पर्यटन विभाग कराएगा। इसके लिये राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त लिया जाएगा।
पर्यटन विभाग की ओर से भगवान राम की प्रतिमा को लेकर मई 2018 में योजना बनाई गई थी। 'नया अयोध्या' योजना के तहत सरयू नदी के किनारे प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। इस पर 330 करोड़ रुपये तक के खर्च का अनुमान है। इसके साथ ही सरकार रामकथा गैलरी, पर्यटकों के ठहरने के स्थल, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, पुलिस बूथ, आवागमन के साधन सहित अन्य नागरिक सुविधायें जैसे शौचालय तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था करेगी. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दिवाली पर वह बड़ी खुशखबरी लेकर अयोध्या जा रहे हैं।