मैनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा लाखों रूपये का सामान,पुलिस टीम को IG कानपुर ने 50000 हजार तो एसपी ने दिया 25000 हजार का इनाम

हरदोई जनपद में घटित 'ब्लाइण्ड केस' का हुआ अनावरण।

Update: 2020-01-19 09:52 GMT

मैनपुरी पुलिस का एक बड़ा सराहनीय कार्य हुआ जिसके अनुसार जिले के थाना कुर्रा व स्वाट / सर्विलांस टीम को बदमाशों से मुठभेड़ के बाद बड़ी सफलता मिली. इस सफलता पर आई जी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने ₹ 50,000/- का नक़द ईनाम दिया. आगरा रेंज व ज़ोन के अधिकारियों ने भी भूरि भूरि प्रशंसा की है. 

अन्तर्जनपदीय 5 सदस्यीय ट्रक डकैती गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 5 डकैत दबोचे गए. इस गैंग की गिरफ्तारी से हरदोई में घटित 'ब्लाइण्ड केस' का खुलासा हुआ है. 

एसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हरदोई में लूटा गया ट्रक मय शत प्रतिशत माल (रूपया 10 लाख से भी अधिक क़ीमत का 'विदिशा' ब्रांड का साबुन बरामद हुआ है. घटना में प्रयुक्त एक्सेंट कार भी बरामद कर ली गई है.  डकैतों का सरगना नीरज तिवारी कानपुर देहात का रहने वाला है. 




 एसपी ने कहा कि शेष 4 बदमाशों में से 2 कानपुर नगर के, 1 मैनपुरी का तथा 1 मनोज मौर्या नामक बदमाश जनपद मिर्ज़ापुर का रहने वाला पाया गया है. बीती रात थाना कुर्रा क्षेत्र में मुठभेड़ में सभी डकैतों को गिरफ़्तार किया है. उनके क़ब्ज़े से 4 तमंचे, और भारी मात्रा में ज़िन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. 

बता दें कि इस ख़ुलासे पर आई जी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने ₹ 50,000 का ईनाम दिया है जबकि इस कुख्यात ट्रक डकैती गैंग को ध्वस्त करने वाली टीम को एसपी मैनपुरी ने ₹ 25,000 का ईनाम दिया है. 

Tags:    

Similar News