कांग्रेस की सहयोगी दल का यूपी में ऐलान, उम्मीदवार चाहे पाकिस्तान का हो वोट हाथ के पंजा को देना है

Update: 2019-02-24 14:04 GMT

सागर रस्तोगी 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस और महान दल की संयुक्त चुनावी रैली में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मोर्य ने लोगो से कहा की हमे कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देना है. चाहे प्रत्याशी पाकिस्तान से भी आकर कोई चुनाव लड़े तो हमे महान दल के कार्यकर्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सब लोग हाथ का निशान देख कर कांग्रेस को वोट देंगे.


प्रत्याशी चाहे कोई हो. हमने कांग्रेस से दिल से गठबंधन किया है. पाकिस्तान से प्रत्याशी आने के सवाल पर जब कांग्रेस नेता राज बब्बर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देखिये पाकिस्तान से तो आडवाणी जी भी आये थे. पाकिस्तान से तो बहुत लोग आये थे उनका मकसद ये होगा की आडवाणी जी भी अब अगर कांग्रेस में आ जायेंगे तो उनको भी लड़वाएंगे.


कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पाकिस्तानी प्रत्याशी को वोट देने की बात कर रहे हैं. जबकि पूरा देश अपने सैनिको की शहादत का बदला लेने के लिए बेताब है ऐसे में कांग्रेस को उसके सहयोगियों की ये बयानबाजी भारी पड़ सकती है .

Full View

Similar News