'नेता जी का निधन समाजवादी विचारधारा का नुकसान है'

समाजवादी विचारों की राजनीति के अगुआ मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी राजनीति को गहरा आघात लगा है।;

Update: 2022-10-15 11:05 GMT

अतिवरिष्ठ राजनितिज्ञ और समाजवादी विचारों की राजनीति के अगुआ मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी राजनीति को गहरा आघात लगा है। समाजवादी विचारों के समर्थक सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राशिद हसन चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी कर उक्त विचार प्रकट किए।


राशिद चौधरी ने कहा कि दिवंगत मुलायम सिंह यादव गरीबों, पिछड़ों और कमजोर लोगों की राजनीति के लिए बड़ा सहारा थे। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने असल समाजवादी राजनीति की शुरुआत कर देश में लोक कल्याणकारी राजनीति की शुरुआत की। राशिद हसन चौधरी ने यादव परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर यादव परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत प्रदान करें। 

Tags:    

Similar News