दोहरे हत्याकांड से सवेरे से शाम तक दहला यूपी, संगम नगरी में डबल मर्डर से सनसनी फैली
प्रयागराज: संगम नगरी में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. चौफटका में जमीनी विवाद में गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई. मौके पर आलाधिकारियों के साथ कई थाने की फोर्स मौजूद है. लोगों में हत्याकांड को लेकर जबरदस्त आक्रोश है.
संगम नगरी में डबल मर्डर में अजीत और लालू की हत्या की गई है. एक पानी की दुकान चलाता था और एक सब्जी की दुकान लगाता था. दो लोगों की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. तीसरे करण पुत्र कमल भारतीय को भी गोली लगी है, जिन्हें खुल्दाबाद इंस्पेक्टर लेकर अस्पताल रवाना हो गए है. यकायक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश आज दोहरे हत्याकांड से दहल गया. सवेरे सवेरे यूपी सहारनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो शाम को यूपी दूसरे चोर पर दोहरे ह्त्याकाण्ड की खबर मिली है. यूपी में अब पुलिस के खौफ नाम की चीज खत्म हो गई है. अब लोग आदमी को गाजर मुली के तरह मार काट रहे है. जबकि पहली सरकार को अपराध के नाम पर हटाने बाली बीजेपी अब खामोश क्यों है?