शशांक मिश्र
अब एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज से आ रही है. जहाँ फाफामऊ में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या हत्या कर दी गई है. अधिवक्ता सुशील पटेल (50) की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी गई जब वो बाजर से घर जा रहे थे. वाइक सवार बदमाशों ने जाते समय बाइक रोककर गोली मारी दी.
प्रयागराज के फाफामऊ इलाके के सोरांव थाना क्षेत्र के लेहरा तिवारीपुर गांव की घटना है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर अधिवक्ता को गोली मार दी . अधिवक्ता की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची है.