इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति ने निर्माणाधीन तिलक भवन का किया निरीक्षण ,वसंत पंचमी तक पुनर्निर्माण का दिया निर्देश

Update: 2018-12-21 16:43 GMT

शशांक मिश्रा

आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हांगलू ने तिलक भवन का दौरा किया और वहां हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कुलपति के इस दौरे में रजिस्ट्रार, विश्वविद्यालय के चीफ इंजीनियर और कॉन्ट्रैक्टर भी उनके साथ थे। आपको बता दें कि एक समय विश्वविद्यालय में तिलक भवन का काफी महत्व था और यहां के सेमिनार हॉल में कई संगोष्ठीयाँ हुआ करती थी। इस सेमिनार हॉल से जुड़े हुए कई कमरे भी हैं जहां विश्वविद्यालय के शिक्षक अपने क्रियाकलाप करते थे और आपस में संवाद करते थे।




 


पर पिछले कुछ सालों से तिलक भवन काफी जर्जर हो गया था। जिसके निर्माण और मरम्मत का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है। खंडहर में तब्दील हो चुके तिलक भवन के लिये  विश्वविद्यालय  प्रशासन काफी मेहनत से लगा हुआ है।आज कुलपति ने विश्वविद्यालय के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि वसंत पंचमी तक तिलक भवन का पुनर्निर्माण कर लिया जाए। इविवि PRO चितरंजन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति विजयनगरम हॉल और तिलक भवन जैसी ऐतिहासिक महत्व की जर्जर हो चुकी इमारतों के पुनर्निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं।

Similar News