Atique Ahmed : 4 राज्य, 24 घंटे में तय किए 1300 KM का सफर के बाद अतीक पहुंचा नैनी जेल, कोर्ट कल सुनाएगी फैसला

4 राज्य, 24 घंटे में तय किए 1300 KM का सफर के बाद अतीक अहमद आखिरकार अब नैनी जेल पहुँच गया है.

Update: 2023-03-27 12:20 GMT

Atique Ahmed : 4 राज्य, 24 घंटे में तय किए 1300 KM का सफर के बाद अतीक अहमद आखिरकार अब नैनी जेल पहुँच गया है. अब कल प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक की पेशी होगी. पेशी के दौरान उसका भाई अशरफ और एक अन्य आरोपी भी वहां मौजूद रहेगा. यहां अतीक का अब मेडिकल टेस्ट होगा. अतीक की मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है.

कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी. इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी पेश होना है. पुलिस उसे बरेली जेल से प्रयागराज ला रही है. 

अतीक अहमद अभी नैनी जेल पहुंचा भी नहीं है कि प्रयागराज पुलिस ने कुछ कैदियों का बैरक बदल दिया है. सुरक्षा के लिहाज से आला अफसरों ने इन कैदियों के बैरक बदले हैं. सूत्रों का कहना है कि ये लोग अतीक के मददगार थे. जानकारी मिल रही हैकि तीन लोगों का बैरक बदला गया है और अभी भी अंदर चेकिंग अभियान चल रहा है.

Tags:    

Similar News