बीजेपी नेता और मंत्री सुनील भराला ने प्रयागराज के पांच ब्राह्मणों की हत्या होने वाले परिवार से की मुलाकात

Update: 2020-01-12 06:51 GMT

सादिक खान प्रयागराज 

प्रयागराज मे एक ही परिवार के पॉच ब्राह्मणों की हत्या के बाद ब्राह्मणों मे बढ़ती नाराजगी को देखते हुए परशुराम परिषद के संरक्षक और श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष/राज्यमंत्री प० सुनील भराला आज पीड़ित परिवार के घर गये और परिवार को दस वीघा ज़मीन देने की मॉग की ,सूबे मे ब्राह्मणों की हत्या और उत्पीड़न के बाद नाराज़ है।

ब्राह्मण समुदाय आपको बतादे के पूर्व मे रायबरेली मे भी पॉच ब्राह्मणों की हो गयी थी हत्या वही लखनऊ मे अधिवक्ता शिशिर की हत्या से लेकर पुलिस द्वारा निर्दोष विवेक तिवारी को गोली मारे जाने जैसे मुद्दे से नाराज़गी बहुत है ब्राह्मणों मे आपको बतादे के दस से बारह प्रतिशत तक ब्राह्मण रखते है यूपी मे अहम भूमिका।

बता दें कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद लगातार ब्राह्मणों की हत्या से पुरे प्रदेश में ब्राह्मण सरकार से नाराज नजर आ रहा है, जबकि सरकार ने रायबरेली से लकर प्रयागराज तक के केस पर क्या हुआ सबको जानकारी है। 

Tags:    

Similar News