चूड़ियां तोड़कर कांग्रेसियों ने नागरिकता बिल का किया विरोध

कांग्रेस नेता आब्दी इलाहाबादी का कहना था की ये बिल देश को खंडित तथा आपसी सौहार्द को समाप्त करने के षडयंत्र के तहत लाया गया है।

Update: 2019-12-11 12:26 GMT

 प्रयागराज (शशांक मिश्रा) : नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सिविल लाइन्स सुभाष चौराहे पर जुटे कांग्रेसियो ने मोदी सरकार और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर हंगामा किया, प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कांग्रेसियो ने चूड़ियां तोड़कर और बिल की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

पीसीसी सदस्य मुकुन्द तिवारी और शहर अध्यक्ष नफीस अनवर का कहना था की ये विधेयक देश विरोधी साजिश के तहत लाया गया है जिसको कांग्रेसजन इस को नाकाम करेंगे।

कांग्रेस नेता आब्दी इलाहाबादी का कहना था की ये बिल देश को खंडित तथा आपसी सौहार्द को समाप्त करने के षडयंत्र के तहत लाया गया है।



 प्रदर्शन करने वालो में: नफीस अनवर, मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, आब्दी इलाहाबादी, अनिल पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, राजेश राकेश, मकसूद रिज़वी, शकील अहमद, दीपचंद्र शर्मा, महेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News