विकासकार्य में भ्रष्टाचार और लेट-लतीफी पर बिफरे कांग्रेसी ,किया प्रदर्शन

Update: 2018-11-12 09:46 GMT

शशांक मिश्रा

कुम्भ मेले के दौरान शहर में चल रहे विकासकार्य में भ्रष्टाचार और लेट-लतीफी का आरोप लगाते हुए, यूथ कांग्रेस एवम कांग्रेस पार्टी के संयुक्त कार्यकर्ताओं ने मण्डल आयुक्त कार्यालय पर जमकर हंगामा किया, प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान प्रदर्शकारियों ने 4 सूत्री ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपते हुए 48 घंटे के अंदर समस्या का समाधान किये जाने की मांग की. 


प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो का नेत्तृत्व युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव जितेन्द्र तिवारी और कांग्रेस नेता हसीब अहमद का कहना था. शहर में कुम्भ मेले से पूर्व चल रहे विकासकार्य में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है और कार्य में लेट लतीफी के चलते शहर की जनता को प्रदूषण और जाम से जूझना पड़ रहा है.


आन्दोलित कांग्रेसियो ने 48 घण्टे की चेतावनी देते हुए कहा की यादि भ्रष्टाचार और कार्यो में अनिमयता करने वाले दोषी अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो शहर में केन्द्र एवम प्रदेश के किसी भी मंत्री की एंट्री पर विरोध किया जायेगा इस दौरान जितेन्द्र तिवारी, हसीब अहमद, सुरेन्द्र कुशवाहा, शकील अहमद, आदि लोग शामिल रहे!


Similar News