पुल का रेलिंग टूटने से आने जाने वाले लोगों के लिए खतरा

Update: 2021-03-19 05:52 GMT

जनपद प्रतापगढ, तहसील रानीगंज के गांव मुआर अधारगंज में शारदा सहायक नहर खंड 39 पर बने पुल का रेलिंग टूटने से आवागमन जोखिम भरा हो गया है। ईंट से बना रेलिंग टूट कर समतल हो गया है। जनपद प्रतापगढ और जनपद प्रयागराज यह दो जनपदो को जोड़ने वाला पुल है।

रातो दिन उस पर बड़े मालवाहनों सहित छोटे वाहनों का आना जाना लगा हुआ है। वहीं उक्त सड़क पर कई शिक्षण संस्थाएं स्थापित हैं। स्कूल जाने के लिए छात्रों को उसी पुल से आना जाना होता है। उसमें न्नहें मुन्ने पुल पर खड़े होकर झांकने से उनके लिए खतरा होने की संभावना हमेशा बना रहता है।

सुरक्षा की दृष्टिकोण से बना रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से वाहनों के नहर में गिरने की आशंका बना रहता है। संबंधित विभाग से गांव वासियों ने कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सुनी नही गई। मुख्य रूप से भगवा हिन्दू क्रान्ति दल के प्रतापगढ जिलाध्यक्ष धीरज सिंह, प्रयागराज के जिलाध्यक्ष स्वामी जी, प्रयागराज जिला मंत्री शुभम् तिवारी,महासचिव अश्वनी मौर्य, संगठन मंत्री वेदपाठी चन्द्रमणी आदि ने विभाग के प्रदेश कार्यालय एवं जिला प्रशासन से क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कराने की मांग की है। 

Tags:    

Similar News