नैनी जेल में DM ,एसएसपी ने 600 पुलिसकर्मियों के साथ मारा छापा,आपत्तिजनक सामान बरामद

Update: 2019-06-30 14:14 GMT

शशांक मिश्रा

लगातार शहर में हो रही आपराधिक घटनाओं के तार कहीं न कहीं जेल से जुड़े होने की खबरे आने पर एंव जेल में बंद कैदियों द्वारा आपत्तिजनक सामान के साथ वीडियो वायरल होने पर सेंट्रल जेल नैनी में आज सुबह 600 पुलिसकर्मियों के साथ सुबह डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी, एसएसपी अतुल शर्मा, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा, एसपी गंगापार, एनपी सिंह, एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी समेत 800 से ज्यादा अफसरों व कर्मियों की टीम ने छापा मारा।

बीते 2 साल में इतनी बड़ी छापेमारी पहली बार की गई। छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित वस्तुएं मिली हैं, जिनमें 4 मोबाइल हैंडसेट, 5 कैंची, 7 लाइटर, 5 नेलकटर, बीड़ी-सिगरेट, प्लेकार्ड, चम्मच, चाकू आदि शामिल है। हालांकि, करीब साढ़े तीन घंटे चली छापेमारी के बाद जब लोग डीएम व एसपी बाहर निकले तो मीडिया के सवालों पर ऑल इज वेल कहकर निकल गए।

Tags:    

Similar News