पुलिस जीप पर रील बनाई और लिखा King of Mauaima, पहुंचा हवालात
Made reel on police jeep and wrote King of Mauaima, reached lockup;
शशांक मिश्रा: सोशल मीडिया ने लोगो को जहां नवीन आयाम ,नजरिया प्रदान किया है वहीं उसका मिस युज करने पर उन्हे मुसीबत का भी सामना करना पड़ रहा है! कुछ ऐसे ही रील के चक्कर में एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी!
मऊआइमा पुलिस जीप अली बृसिंहपुर गांव में खड़ी थी। गांव के रजनीश पटेल ने बोनट पर चढ़कर रील बनाई। उसने खुद को किंग ऑफ मऊआइमा लिखते हुए कई पोज दिए। एक ट्विटर यूजर ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग कर शिकायत की तो हरकत में आई मऊआइमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो 15 दिन पहले का बताया जा रहा है।