बच्चों के संग मंत्री नन्दी ने मनाई दीवाली, यूनिक बाजार में उनको कराई मनपसंद शॉपिंग
शशांक मिश्रा
सूबे के स्टांप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एवं प्रयागराज दक्षिण से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को बड़े ही अनोखे अंदाज में दिवाली का पर्व मनाते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के कई दलित एवं कम आय वर्ग वाले लोगों के बच्चों को मॉल में ले जाकर उनकी मनपसंद शॉपिंग करवाई।
विवेकानंद मार्ग स्थित यूनिक बाजार में नंदी ने करीब 110 बच्चों को ले जाकर उनकी पसंद की चीजें दिलवाई। करीब po 2 घंटे से भी ज्यादा समय यूनिक बाजार में मंत्री ने बच्चों के साथ बिताया और उनके साथ उनकी मनपसंद चीज़े खरीदने में उनका साथ दिया। बच्चों ने पैंट, टी शर्ट, जीन्स से लेकर तमाम तरह की शॉपिंग की।
वापसी में उन्होंने नए कपड़े और जूते पहने और अपने पुराने कपड़े और चप्पल, जूते पैक करके ले गए। बच्चों में इस दौरान एक अलग तरह का उत्साह और रोमांच देखने को मिला। सभी बहुत खुश होते हुए अपनी फ़ेवरेट चीज़े खरीदने में मग्न नज़र आये। बच्चों के संग शॉपिंग कार्यक्रम में मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी मौजूद थी।