विधायक मुख्तार अंसारी ने जताई जेल में बड़ी आशंका, कोर्ट ने दिया पर्याप्त सुरक्षा का आदेश

बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी ने मंत्री मनोज सिन्ह, माफिया बृजेश सिंह और एसटीएफ के एसपी से अपनी जान को बताया खतरा बताया है.

Update: 2019-05-14 04:03 GMT

प्रयागराज की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दे दिया है. कोर्ट ने कहा है कि सुरक्षा मुहैया कराना शासन की जिम्मेदारी है. कोर्ट ने कहा अधिकारी इसे सुनिश्चित करें और कोर्ट को बताएं. 

बता दें कि विधायक मुख्तार अंसारी ने केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, माफिया बृजेश सिंह व एसटीएफ के एसपी से अपनी जान को बताया खतरा बताया है. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुरक्षा की मांग में अर्जी दाखिल की है. अर्जी में मुख्तार अंसारी ने कहा है कि उन पर जेल में हमला किया जा सकता है. मुख्तार फिलहाल पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं.

कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के बाद पुलिस प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को मुख्तार अंसारी को समुचित सुरक्षा देने का आदेश दिया है. यह आदेश स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने दिया है. मुख्तार ने साथ ही अर्जी में अपनी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराए जाने की मांग की है.

Tags:    

Similar News