मुरारी बापू मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे,स्वर्गीय महंत को यादकर हुए भावुक

Update: 2021-12-01 08:48 GMT

शशांक मिश्रा

प्रयागराज में कथा वाचन को पहुंचे प्रसिद्ध कथा वाचक मुरारी बापू आज मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने महाराज श्री 1008 कैलाश वाशी महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की समाधि पर पुष्प चादर हार चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया.

कुछ देर मठ में समय व्यतीत किये ,,और महाराज श्री को याद करते करते भाव विभोर हो गए थे. उनकी बातें और उनके स्नेह की प्रशंशा करते करते आँख भर आयी,,महाराज के प्रति उनकी भावना दिखाई पड़ रही थी कि किस रूप तक उनका स्नेह इन पर भी बना था.

कुछ देर व्यतीत करने के बाद संगम स्थित पंडाल के लिए प्रस्थान किये,,कल जो कि रामायण जहाँ होनी है उस स्थान की और,,वर्तमान पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी को भी शुभकामनाएं दी और मठ की परंपरा को और आगे ले जाये.

Tags:    

Similar News