Modi black flag in Prayagraj : पीएम मोदी को दिखाया प्रयागराज में काला झंडा, युवक की जमकर धुनाई देखिये वीडियो

Update: 2019-05-09 16:38 GMT

शशांक मिश्र 

प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज उनकी ही सभा में काला झंडा दिखाया गया. काला झंडा दिखाने वाले लड़के का नाम अंकित प्रधान है. यह मेजा का रहने वाला है और कक्षा 10 का छात्र है बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर की पिटाई है. इस छात्र को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. 



इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में मोदी को काला झंडा दिखाने के बाद नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. यह नारे लगाने वाला बीजेपी का युवा कार्यकर्ता ही था. उसको भीड़ ने जमकर पीटा भी उसके बाद भीड़ से छुडाकर पुलिस ले गई.  मोदी की विजय संकल्प रैली में काला झंडा तब दिखाया जब मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे. 



Tags:    

Similar News