इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एनएसएस समन्वयक द्वारा प्रशिक्षित किए जाएँगे नए परामर्शदाता प्रशिक्षक

Update: 2020-05-31 15:41 GMT

शशांक मिश्रा

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षण संस्था , मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का समापन हुवा ।कोविड 9 के पश्चात स्वच्छता अभियान ,जल संरक्षण अभियान एवं पोस्ट कोविड एक्शन प्लान के क्रियान्वयन हेतु , पूरे भारत वर्ष में सामाजिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देने हेतु समर्पित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

जिसमें चारसौ बाइस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रयागराज जनपद से इलाहाबाद विश्वविध्यालय की एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ मंजू सिंह को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा नामित किया गया था। डॉक्टर सिंह ने कार्यशाला में प्रतिभागिता के बारे में बताया कि विभिन्न तकनीकी सत्रों द्वारा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर आर प्रसन्ना , प्रोफ़ेसर सरस्वती पर्यटन मंत्रालय , प्रोफ़ेसर प्रियंका आइ आइ टी नई दिल्ली , कार्यशाला के समन्वयक नरेश कुमार एवं श्री संजीव एवं उनकी पूरी टीम ने बेहतरीन समय प्रबंधन के साथ प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया। सम्मिलित मेन्टर कार्यक्रम समन्वयकों /अधिकारियों ने भारत सरकार के इस दूरगामी प्रभावी सोच हेतु आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद दिया जिनके ज्ञान एवं अनुभवों से भविष्य में सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में नए मेंटोर्स/ परामर्शदाता प्रशिक्षक को प्रशिक्षित करने में सहायता प्राप्त होगी ।

Tags:    

Similar News