बच्चे के अपहरण के बाद किडनैपर ने मांगी 3 करोड़ की फिरौती, ड्राइवर पर लगा आरोप
शशांक मिश्रा
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बीएचएस स्कूल में शाम को जिमनास्टिक सीखने गये रणवीर सिंह (उम्र 5) का अपहरण करने की जानकारी प्रकाश में आई है। अपहरण की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये है।
फिलहाल बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता ठेकेदारी का काम करते हैं। पिता का नाम पंकज सिंह उर्फ अभिषेक है। अपहरण करने वाले ने फोन से 3 करोड़ की फिरौती मांगी है। ठेकेदार पंकज सिंह उर्फ अभिषेक के पूर्व ड्राइवर पर अपहरण का आरोप लगा हैI सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम संजय यादव हैI