शशांक मिश्र
प्रयागराज जिले में कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी मतगणना,कर्मचारियों को सुरक्षा के दृष्टि से पूरी तरह चेक करके दी जा रही है इंट्री. मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
सबसे पहले आठ बजे पोस्टल बैलेट के वोटों की होगी मतगणना,फूलपुर लोकसभा में कुल पड़े 4732 पोस्टल बैलेट वोट पड़े,इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 2755 पोस्टल बैलेट वोट पड़े.
इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी उम्मीदवार है, जबकि केशरी देवी फूलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार है.