दृढ़ता और राष्ट्र प्रेम के प्रतीक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Update: 2018-10-31 12:11 GMT

शशांक मिश्रा

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वे जन्म दिवस को एकता दिवस के रूप में मनाते हुए जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 403 विधानसभाओं में रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया इसी कड़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा के छतौना ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हो देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल दृढ़ता और राष्ट्र प्रेम के प्रतीक थे उनमें राष्ट्र प्रेम कूट-कूट कर भरा हुआ था जिस अदम्य उत्साह असीम शक्ति से उन्होंने नवजात गणराज्य की प्रारंभिक कठिनाइयां का समाधान किया उसके कारण विश्व के राजनीतिक मानचित्र में उन्होंने अमिट स्थान बना लिया ल




 भारत की स्वतंत्रता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था ल सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता हैl गृह मंत्री बनने के बाद भारतीय रियासतों के विलय की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई थी उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 600 छोटी बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया उप मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल किए इस पुनीत कार्य को राष्ट्रहित में बड़ी उपलब्धि बतलाईल




 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गंगा पार अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि देश की रियासतों को जोड़ने के प्रणेता थे सरदार वल्लभभाई पटेल जिनके जन्म दिवस को भारत एकता दिवस के रूप में मनाता है आज हम 130 करोड़ भारतीय नए भारत का निर्माण करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं जो मजबूत समृद्ध और समग्र होगाl

उपस्थित सभी लोगों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अगवाई में दौड़ लगाई और अपने श्रद्धा सुमन भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर अर्पित किए कार्यक्रम में भारत माता की जय एवं सरदार पटेल अमर रहे का उद्घोष गूंजता रहाl उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मार्ग में कई स्थानों पर मंच बनाकर पुष्प वर्षा माल्यार्पण तथा पुष्पगुच्छ देकर उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गयाल




 प्रयागराज की अपनी 3 दिवसीय दौरे पर आए हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका कुशल क्षेम जान समाज के पीड़ित व्यक्तियों का प्रार्थना पत्र लेकर यथोचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया तत्पश्चात सोरांव क्षेत्र के नहर ददौली स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज लौह पुरुष पुरुष के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुएl

Similar News