प्रयागराज में दो लोंगों को गोली मार दी है

Update: 2018-12-07 06:35 GMT

प्रयागराज : प्रयागराज में दो युवकों को गोली मारने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. यह घटना जॉर्ज टाउन थाना अंतर्गत बाबा जी के बाग मोहल्ले की है जहाँ दो युवकों को गोली मार दी गई है. गोली लगने आकाश कुमार और दूसरा सुमित कुमार उर्फ भोलू को लगी है. सुमित कुमार को राज नर्सिंग होम में एडमिट है और वही आकाश एसआरएन अस्पताल में भर्ती है. गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एक को प्राइवेट और एक को SRN अस्पताल में कराया भर्ती. 


शशांक मिश्र 

Similar News