यूपी कैबिनेट की पहली बैठक कुंभ मेला में शुरू, योगी ने रचा इतिहास
इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ सरकार के वरिष्ठ मंत्री मौजूद है;
शशांक मिश्र
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे बड़ी पहल की शुरुआत की है. पहली बार प्रदेश की राजधानी से बाहर पहली बार कैबिनेट की बैठक कर इतिहास रच दिया है. इस बैठक में हुए आज के निर्णय एक इतिहास बन जायेगा.
यूपी कैबिनेट की बहुप्रतीक्षित बैठक संगम तट पर शुरू हो चुकी है. इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ सरकार के वरिष्ठ मंत्री मौजूद है. इस बैठक का लंबे समय से लोगों को इंतजार था. अब थोड़ी देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीडिया सेंटर में रूबरू होंगे और अपने फैसलों की जानकारी आज स्वंय देंगे.