वीडियो वायरल - योगी सरकार के नकलमुक्त अभियान को विद्यालय के बाबू ही पलीता लगाने में जुटे
शशांक मिश्रा
योगी सरकार लगातार प्रयासरत है कि परीक्षा में नकल मुक्त हो तो दूसरी तरफ कॉलेजों के बाबू कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं नकल को लेकर छात्रों से धन उगाही को एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
प्रयागराज का जहां पर छात्रों का आरोप है कि सिद्ध नारायन रामहर्ष डिग्री कालेज सांगीपुर विद्यानगर होलागढ़ प्रयागराज, विद्यालय के बड़ेबाबू शोभनाथ यादव निवासी खनिनार देवरिया सोरांव का निवासी है
प्रवेश प्रत्र और सुविधा शुल्क के नाम पर ये साहब प्रति छात्र 600 रुपये मांग रहे है। पूछने पर बोले कि मुख्यमंत्री जी का आदेश है।यह अवैध वसूली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।