बाहुबली अतीक अहमद के निजी आवास पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अतीक के साथ ही उनके गुर्गों की अवैध तरीके से कब्‍जा की गई संपत्तियों पर भी बुलडोजर चल रहा है।

Update: 2020-09-22 11:40 GMT

प्रयागराज (नितिन द्विवेदी) : पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद पर प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। वहीं अतीक के साथ ही उनके गुर्गों की अवैध तरीके से कब्‍जा की गई संपत्तियों पर भी बुलडोजर चल रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार यानि आज की दोपहर करीब 12 बजे पीडीए के अधिकारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास पर पहुंचे। चकिया स्थित आवास के अवैध हिस्से को ढहाए जाने की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस फोर्स के उपलब्ध होने पर टीम मौके पर रवाना हुई।

आपको बता दें आवास लगभग 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना है। आवास को गिराने के लिए चार जेसीबी लगाई गई है। भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक पूरा आवास अवैध निर्मित है। इसलिए पूरे आवास को गिराने की कार्रवाई की जाएगी। आवास में दर्जनों कमरे बने होने की बात कही गई है।

Tags:    

Similar News