सीएम योगी आदित्यनाथ का तोहफा, 24 घंटे तक के लिए फ्री रहेगी बस यात्रा

Update: 2021-08-19 06:08 GMT

इस बार रक्षाबंधन के पर्व 22 अगस्त को मनाया जायेगा लेकिन उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर्व पर योगी सरकार ने परिवहन निगम की बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा सुविधा का उपहार दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बहनों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी।

उप्र शासन के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने परिवहन निगम के सभी प्रबंध निदेशकों को पत्र जारी किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार रक्षाबंधन के मौके मुफ्त बस सेवा को मिशन शक्ति से जोड़ दिया है।

मिशन शक्ति का तीसरा चरण रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी 21 अगस्त से शुरू हो रहा है। सरकार ने भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की सभी बहनों को परिवहन निगम की बसों में आने-जाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की है। पिछले वर्ष भी इस सुविधा का लाभ करीब साढ़े तीन लाख बहनों ने उठाया था।


Tags:    

Similar News