PCS Association: उत्तर प्रदेश पीसीएस संघ की नई कार्यकारिणी गठित, पुष्पराज सिंह निर्विरोध अध्यक्ष

लखनऊ में सम्पन्न इस बैठक में संघ के कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही नई कार्यकारिणी (New Working Committee) भी गठित की गई..!;

Update: 2022-11-27 12:13 GMT

UP PCS Association : उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा संघ (पीसीएस एसोसिएशन) की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की गई। छह वर्ष बाद आयोजित की गई वार्षिक आमसभा की बैठक के साथ ही कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया।

लखनऊ में सम्पन्न इस बैठक में संघ के कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही नई कार्यकारिणी (New Working Committee) भी गठित की गई। रविवार को उत्तर प्रदेश पीसीएस संघ का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ है। सीनियर पीसीएस अफसर पुष्पराज सिंह (Pushpraj Singh) निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। पीसीएस एसोसिएशन की करीब छह वर्ष बाद आयोजित बैठक के साथ नई कार्यकारिणी के चुनाव में 2010 बैच के पुष्पराज सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।


कोरोना काल से निष्क्रिय है एसोसिएशन

कोरोना काल में एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई। उसके बाद भी यह निष्क्रिय रही। लंबे समय बाद एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने इसकी बैठक बुलाने की पहल की। मंशा थी कि एसोसिएशन को सक्रिय कर सरकार के समक्ष उसके प्रतिनिधित्व के जरिये पीसीएस संवर्ग की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।

2019 में हुआ था आखिरी चुनाव

पीसीएस एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का चुनाव वर्ष 2019 में हुआ था जिसमें इंद्रमणि त्रिपाठी को अध्यक्ष, पवन गंगवार को महासचिव तथा सुनील चौधरी, अनिल कुमार व अनिल कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया था। कार्यकारिणी के ज्यादातर प्रमुख पदाधिकारी बीते दो वर्षों के दौरान आइएएस संवर्ग में प्रोन्नत हो चुके हैं। इनमें कार्यकारिणी के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, महासचिव पवन गंगवार, कोषाध्यक्ष धनंजय शुक्ला आदि शामिल हैं।

Tags:    

Similar News