कैसा बीतेगा यह सप्ताह आपका:- रविवार 09 मई 2021 से शनिवार 15 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

Update: 2021-05-09 03:47 GMT

मकर राशि:- यह सप्ताह मिले-जुले फलों से ओत-प्रोत है। कार्य की व्यस्तता बनी रहेगी जो कि सप्ताह मध्य तक लाभ में परिवर्तित होगा। लेकिन सप्ताह के अंतिम तीन दिन परिस्थितियां विपरीत हो जाएगी, मित्र भी शत्रुवत व्यवहार करेगा। अनावश्यक खर्चे से मन खिन्न रहेगा।

स्वास्थ्य:- सप्ताह अन्त में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी अपेक्षित है।

व्यवसाय:- सप्ताह प्रारम्भ एवं सप्ताह मध्य में आपके कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा, सहयोगी मदद करेंगें।

यात्रा:- सप्ताह अन्त में यात्रा से बचें।

शिक्षा:- बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर प्रापत होंगे।

उपाय:- इस सप्ताह शिवलिंग पर जल अवश्य चढ़ाऐं।

Tags:    
आगे पढ़े

Similar News