कैसा बीतेगा यह सप्ताह आपका:- रविवार 09 मई 2021 से शनिवार 15 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि:- सप्ताह के प्रारम्भ के तीन दिन अत्यन्त लाभप्रद हैं, परिश्रम के अनुपात में सफलता आपके कदम चूमेगी। सप्ताह के अंतिम तीन दिन सुखद हैं, शुभ समाचार प्राप्त होगा, पराक्रम में वृद्धि होगी, कार्यों गति पकड़ेंगे।
स्वास्थ्य:- सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें।
व्यवसाय:- सप्ताह के मध्य के दो दिन सभी कार्यों में सावधानी अपेक्षित है, आय से अधिक खर्च का योग बन रहा है, सोच-समझकर ही निवेश करें।
यात्रा:- इस सप्ताह यात्रा में लाभ मिलेगा।
शिक्षा:- विद्यार्थियों के सभी कार्य फलीभूत होंगे, मन प्रसन्न रहेगा।
उपाय:- इस सप्ताह गणेश जी की उपासना श्रेयस्कर रहेगी।