कैसा बीतेगा यह सप्ताह आपका:- रविवार 09 मई 2021 से शनिवार 15 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

Update: 2021-05-09 03:47 GMT

कर्क राशि:- सप्ताह मिले-जुले प्रभाव वाला है, प्रारम्भ के दो दिन विरोधी प्रबल रहेंगे। सप्ताह का मध्य सामान्य रहेगा। सप्ताह के अंतिम तीन दिन शुभ समाचार, धन लाभ एवं कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

स्वास्थ्य:- स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी आ सकती है, सावधान रहें।

व्यवसाय:- वाद-विवाद के कारण अनावश्यक कलह उत्पन्न हो सकती है, अतः धैयपूर्वक कार्य व्यवहार करें।

यात्रा:- अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

शिक्षा:- सप्ताह अन्त में किसी पर निर्भर होकर कार्य न करें वरना हानी होगी।

उपाय:- इस सप्ताह किसी गरीब को पुराने वस्त्र अवश्य दें।

Tags:    
आगे पढ़े

Similar News