मोबाइल खरीदने से पहले लेना होगा लाइसेंस, खासकर पत्रकारों के लिए बड़ी खबर!

Update: 2019-09-07 04:57 GMT

सरकार जल्द ही कानून बनाएगी, जिसके तहत मोबाइल फोन या कैमरा खरीदने से पहले लाइसेंस लेना होगा। मास्टर प्लान के तहत इसे उत्तर प्रदेश से लागू किए जाने की योजना है।

मोबाइल और कैमरा का लाइसेंस हासिल करने के लिए हर तरह की जांच होगी। योग्य पाए जाने पर ही लाइसेंस मिल सकेगा।

लाइसेंस के लिए पहली शर्त है पत्रकार होना। पत्रकार अगर प्रिंट मीडिया का होगा तो उसे सिर्फ स्टील फोटो वाले कैमरे या मोबाइल का लाइसेंस मिलेगा। वहीं चैनल का पत्रकार होने पर उसे सिर्फ वीडियो बनाने वाले कैमरे या मोबाइल का लाइसेंस दिया जाएगा।

बिना लाइसेंस के कैमरा या मोबाइल पकड़े जाने पर कड़े दंड का प्रावधान किया जा रहा है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि मोबाइल फोन और कैमरे के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा। टास्क फोर्स की मुख्य जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रिंट मीडिया का कोई पत्रकार वीडियो न बना सके और इसी तरह टीवी मीडिया का पत्रकार स्टील फोटो न ले सके। वेब मीडिया के लिए बाद में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।

फिलहाल आम आदमी को मोबाइल या कैमरे का लाइसेंस नहीं मिल सकेगा, क्योंकि आम आदमी न तो प्रिंट मीडिया के लिए फोटो लेना होता है और न टीवी मीडिया के लिए।

लाइसेंस के लिए आवेदन करने की अवधि और आवश्यक जानकारियां जल्द ही पेट्रोल पंपों पर उज्ज्वला योजना के बगल में होर्डिंग के माध्यम से दी जाएंगी।

- सुधीर..... (व्यवस्था पर प्रहार करता करारा व्यंग)

Tags:    

Similar News