गणतंत्र दिवस हेतु स्वामी नित्यानंद जी को मुख्य अतिथि बनाया जाये - ज्ञानेन्द्र रावत

Update: 2021-01-07 13:36 GMT

देश इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है। हमारे गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जी ने यहां आने का आमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। इससे हमारे प्रधानमंत्री जननायक, देश के गरीबों-किसानों के मसीहा, हिन्दू धर्म ध्वज वाहक माननीय श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी का चिंतित होने से देश की जनता बेहद दुखी है।

वह चाहती है कि उसके प्रधानमंत्री जी किसी भी दृष्टि से चिंतातुर ना दिखें। वह बात दीगर है कि देश का अन्नदाता किसान, जिसके जांबाज बेटे देश की रक्षा की खातिर सीमा पर अपना बलिदान देना अपना धर्म समझता है, वह कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सीमा पर धरने पर है। जनता चाहती है कि बरतानी प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस पर ना आयें तो कोई बात नहीं, हमारे प्रधानमंत्रीजी इस अवसर पर अपने चहेते स्वामी नित्यानंद जी को मुख्य अतिथि का सम्मान प्रदान करें।

वैसे भी वह उनके प्रशंसक भी हैं और परम भक्त भी। वह उनका बेहद सम्मान भी करते हैं। इससे प्रधानमंत्री जी की चिंता भी दूर हो जायेगी और देश इतने बडे़ महान धार्मिक ,सच्चरित्र, हिन्दू राष्ट्र के प्रबल पक्षधर और प्रकाण्ड विद्वान को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में देख गौरवान्वित भी हो सकेगा। इससे यह भी साबित हो जायेगा कि मोदी हैं तो मुमकिन है।

(लेखक ज्ञानेन्द्र रावत वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद हैं।)


 


Similar News