पाकिस्तानः सरकारी कर्मचारियों को ले जारही बस में विस्फोट,15 की मौत, 25 घायल

Update: 2016-03-16 05:07 GMT

पेशावर
पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक बस में हुए धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। अभी तक मिले समाचार के मुताबिक 15 लोंगों की मौत हो चुकी है। 25 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।



समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इस बस में सरकारी कर्मचारी ले जाए जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार ये हमला मुख्य सड़क पर हुआ और धमाके के वक़्त बस में क़रीब 50 कर्मचारी थे। बस पेशावर और उसके आसपास के इलाक़ों से कर्मचारियों को उनके दफ़्तरों तक शहर में ले जा रही थी।

कैंटोनमेंट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद काशिफ़ ने रॉयटर्स को बताया, "अभी इस धमाके के बारे में और जानकारी देना मुमकिन नहीं है मगर विस्फोटक बस में ही लगाए गए थे।" एसपी मुहम्मद काशिफ ने कहा, 'धमाका बस में प्लांट किए गए विस्फोटक से हुआ है। अब तक मरने वालों की संख्या 15 है।'


Similar News