पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री बोले, डेविड हेडली का बयान झूठ का पुलिंदा

Update: 2016-02-10 10:40 GMT



इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने 2008 मुंबई हमलों के मामले में डेविड हेडली की गवाही को झूठ का पुलिंदा बताते हुए भारत पर आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी के गढ़े हुए इकबालिया बयान से पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

हेडली ने अमेरिका में किसी गुप्त स्थान से वीडियो लिंक के जरिए अपनी गवाही के दूसरे दिन मंगलवार को दावा किया था कि लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने 2611 हमलों को अंजाम देने से भी करीब एक साल पहले ताजमहल होटल में भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों की एक बैठक पर हमला करने की साजिश रची थी।

मलिक ने भारत पर हेडली के गढ़े हुए इकबालिया बयानों के जरिए पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जब मुंबई पर हमले हुए थे, उस समय मलिक पाकिस्तान के गृह मंत्री थे। इंटीरियर एंड नारकोटिक्स कंट्रोल मामलों में सीनेट की स्थायी समिति के प्रमुख मलिक ने कहा, उसके हेडली इकबालिया बयान झूठ का पुलिंदा और मनगढ़त बयान हैं।

पीपीपी के पूर्व सांसद ने पाकिस्तान पर लगाए गए नापाक इरादे रखने के भारत के सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी ने मुंबई हमलों को अंजाम देने और फिर उससे हेडली से अपने मनमाफिक बयान प्राप्त करने के लिए हेडली का इस्तेमाल किया।

Similar News