ISIS ने दी वाशिंगटन में आतंकी हमले की धमकी

Update: 2015-11-16 14:24 GMT



फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद अब यूरोप और अमेरिका के शहरों में हमले की चेतावनी जारी की गई है। इस्लामिक स्टेट (ISIS) के समर्थकों की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में कहा गया है कि सीरिया में हवाई हमले करने वाले देश सावधान हो जाएं, उनके साथ भी वैसा ही बर्ताव होगा, जैसा फ्रांस के साथ हुआ है।

ट्विटर के जरिए दी गई इस धमकी में उन्होंने कहा कि पेरिस में हुए हमले के बाद अगला निशाना ब्रिटेन हो सकता है। साथ ही वाशिंगटन डीसी को भी निशाने पर लेने की तैयारी है। क्योंकि अमेरिका ने भी फ्रांस के साथ मिलकर सीरिया में हवाई हमले करके ISIS के ठिकानों को नष्ट किया है।

धमकी भरा वीडियो सामने आने के बाद से ही लंदन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ब्रिटिश अधिकारियों के मुताबिक, बीते साल जब आईएसआईएस की ओर से हमले की धमकी दी गई थी, तभी से प्रमुख जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अब तक वीडियो की सत्यता के बारे में पूरी तरह जांच नहीं की जा सकी है।


Similar News