ईरान में यात्री विमान क्रैश होने से 66 लोगों की मौत, उड़ान भरते ही ATC से टूट गया था संपर्क

इस विमान ने तेहरान से यासुज के लिए उड़ान भरी थी।

Update: 2018-02-18 11:15 GMT
ईरान में एक यात्री विमान लापता होने के बाद क्रैश हो गया। इस प्लेन में क्रू मेंबर सहित करीब 66 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विमान तेहरान से यासुज जा रहा था और उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया।
विमान के ईरान के ही दूसरे शहर सेमीरोम में क्रैश की सूचना मिलते के तुरंत बाद वहां सेना को आपातकालीन सेवा के सभी विभाग को अलर्ट भेज दिया गया है।
विमान ने तेहरान के मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्थानीय समय के मुताबिक 5 बजे उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। विमान सेमीरोन शहर के पहाड़ी इलाके में क्रैश कर गया। 

Similar News