अफगानिस्तान: कंधार के सैनिक अड्डे पर आत्मघाती हमला, 43 सैनिकों की मौत

2 Suicide bombers with Humvees targeted a military base in Maiwand district of Kandahar killing 40 soldiers

Update: 2017-10-19 08:10 GMT

अफगानिस्तान : कंधार के सैनिक अड्डे पर आतंकी हमला हो गया है. हमले में कम से कम 43 लोगों के मारे जाने की है खबर मिल रही है. हमले में 9 सैनिक भी घायल बताए जा रहे हैं.


मामले में स्थानीय सांसद खालिद पश्तून ने बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. वहीं अफगान सुरक्षा के एक अधिकारी ने मामले में ज्यादा जानकारी देने से ये कहते हुए इंकार कर दिया कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं है.

Full View

हालांकि स्थानीय मीडिया के अनुसार हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है. टोलो न्यूज के अनुसार आतंकी बुधवार (18 अक्टूबर) रात विस्फोटक से भरी हमवी लेकर सैनिक पर अड्डे में घुस गए. इसमें पहले हमलावर ने हमवी को धमाके से उड़ा लिया जबकि दूसरे ने सैनिकों पर गोलियाों की बौछार कर दी.

Similar News