अफगानिस्तान: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमले में 32 लोगों की मौत, कई घायल

Afghanistan: At least 32 killed, 200 injured after militants attack police training centre in Gardez

Update: 2017-10-17 10:44 GMT
काबुल : अफगानिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आत्मघाती हमले की खबर है। हमले में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। तालिबान ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
पख्तिया प्रांत के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है पहले एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास एक कार में बैठकर खुद को उड़ा लिया।
इसके बाद कई हमलावर परिसर के अंदर दाखिल हो गए और गोलीबारी की। पुलिस के मुताबिक, हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
गृह मंत्रालय ने कहा, 'सबसे पहले फिदायीन हमलावर ने ट्रेनिंग सेंटर के पास कार को उड़ा लिया ताकि अन्य हमलावरों को सेंटर के भीतर घुसने का मौका मिल सके।'

Similar News