पाकिस्तान को मिल कर काम करने का अशरफ़ ग़नी का न्यौता

Update: 2017-09-21 03:08 GMT

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने कहा कि चरमपंथियों को ख़त्म करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने पर तैयार हैं। इस तरह की बात करने से एक नये वातावरण का आगाज होगा।


संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा के अधिवेशन को संबोधित करते हुए अशरफ़ ग़नी ने अफ़ग़ानिस्तान के बारे में अमेरिका की नई रणनीति का स्वागत किया और कहा कि हम हमारे पास पड़ोसी देश पाकिस्तान से वार्ता का मौक़ा है जिसमें हम यह तय कर सके कि आतंकवाद के खात्मे और उस पर नियंत्रण पाने के लिए किस तरह साथ आगे बढ़ा जा सकता है।


अशरफ़ ग़नी ने कहा कि मैं पाकिस्तान को सुरक्षा, शांति और क्षेत्रीय सहयोग के लिए समग्र वार्ता का न्योता देता हूं। इस समय अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव है और बार बार आपसी संबंध ख़राब हो जा रहे हैं। अशरफ़ ग़नी ने म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के जनसंहार का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इस तरह का जनसंहार निंदनीय है।

Similar News