महिला सांसद ने संसद में पहने 'छोटे कपड़े', रेप की धमकी मिलने पर अपने जवाब से सबकी बोलती की बंद

सांसद को संसद में लो-कट ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल किया गया। उन्हें रेप तक की धमकियां मिलीं।

Update: 2019-02-10 10:03 GMT

ब्राजील में महिला राजनेता ऐना पाउला संसद में पहुंची, तो उन्हें निशाने पर ले लिया गया। लोगों ने महिला राजनेता की लो-कट ड्रेस को लेकर आपत्तिजनक कमेंट्स करते हुए उन्हें रेप तक की धमकी दे डाली। 43 साल की ऐना जनवरी-2019 में संटा कटरीना से सांसद बनी हैं। उन्होंने इस सीट से 50 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इससे पहले ऐना मेयर भी रह चुकी हैं।

ऐना की संसद में लो-कट ड्रेस वाली तस्वीर काफी वायरल हो रही है। विवाद के बाद खुद एना ने सफाई देते हुए कहा, "मैं अक्सर ऐसी ही टाइट और लो-कट ड्रेस पहना करती हूं। मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी।

बता दें कि ऐना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं। ऐना ने इस विवाद पर कहा कि कपड़ों से उनके काम का कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही रेप की धमकी देने वालों को केस करने की चेतावनी भी दे डाली।



43 साल की ऐना पाउला इसी साल जनवरी में संटा कटरीना से सांसद का चुनाव जीती थीं। यह जीत करीब 50 हजार वोटों से थी, जो वहां काफी बड़ी मानी गई थी। इससे पहले ऐना मेयर भी रह चुकी हैं। 

Similar News